मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 10:13 पूर्वाह्न

printer

हॉकी इंडिया लीग: सेमीफाइनल में आज श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स का सामना तमिलनाडु ड्रैगन्स से

हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में आज श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स का सामना तमिलनाडु ड्रैगन्स से होगा। यह मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शाम 6 बजे शुरू होगा जबकि जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब का मुकाबला इसी मैदान पर रात सवा आठ बजे हैदराबाद तूफान्स से होगा।

 

श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स की टीम19 अंकों के साथ ग्रुप चरण में शीर्ष पर है और इस लीग में कुल नौ गोल करने वाले जुगराज सिंह उनके सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे। जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब भी 19 अंक अर्जित कर टाइगर्स की बराबरी पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद तूफान 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा, टिम ब्रांड और गोंजालो पिलेट ने टीम के लिए छह-छह गोल किए। तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 18 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जिप जानसेन छह गोल के साथ उनके शीर्ष स्कोरर रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला