मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 8:58 पूर्वाह्न

printer

हॉकी इंडिया लीग: सूरमा हॉकी क्लब ने पेनल्टी शूट-आउट में तमिलनाडु ड्रैगन्स को 4-1 से हराया

राउरकेला में हॉकी इंडिया लीग में सूरमा हॉकी क्लब ने पेनल्टी शूट-आउट में तमिलनाडु ड्रैगन्स को चार-एक से हरा दिया है। मैच 1-1 से टाई होने के बाद फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ। 

   

इससे पहले श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफ़ान को तीन-दो से हराकर तीन अंक हासिल किए।

   

आज, उत्‍तर प्रदेश रुद्र का मुकाबला वेदांत कलिंगा लांसर्स से होगा। मैच भारतीय समय अनुसार सवा आठ बजे से शुरू होगा।