हॉकी इंडिया लीग में कल रात ओडिशा के राउरकेला में, यूपी रुद्राज ने अपने दूसरे मैच में सूरमा हॉकी क्लब को तीन-शून्य से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी रुद्राज छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
प्रतियोगिता में आज तमिलनाडु ड्रैगन्स का मुकाबला वेदांता कलिंगा लैंसर्स से होगा। यह मैच रात सवा 8 बजे से खेला जाएगा।