मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 10:15 पूर्वाह्न

printer

हॉकी इंडिया लीग में गोनासिका ने शूटआउट में हैदराबाद तूफांस को तीन-एक से हराया

हॉकी इंडिया लीग में गोनासिका ने शूटआउट में हैदराबाद तूफांस को तीन-एक से हरा दिया। राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्‍टेडियम में कल शाम निर्धारित समय में दोनों टीम तीन-तीन से बराबरी पर थी।

 

शूटआउट की शुरुआत में गोल कर हैदराबाद तूफांस ने बढ़त बनाई, लेकिन गोनासिका के ओलिवर पायने के असाधारण बचाव के कारण वह इसका फायदा नहीं उठा सकी। ओलिवर ने लगातार तीन गोल बचाए। हैदराबाद तूफांस दूसरे स्‍थान पर है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की सम्‍भावना आज के मैच पर टिकी है।

 

आज शाम छह बजे जे.एस.डब्‍ल्‍यू सूरमा हॉकी क्‍लब का सामना श्राची राढ़ बंगाल टाइगर से होगा। इसके बाद, सवा आठ बजे यू.पी. रुद्राज का मैच तमिलनाडु ड्रैगन्‍स से होगा। ये दोनों मैच राउरकेला में होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला