हॉकी इंडिया लीग के महिला वर्ग में ओडिशा वॉरियर्स ने सूरमा हॉकी क्लब को रांची में 2-0 से हरा दिया। चौथे क्वार्टर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी और शूटआउट में ओडिशा ने दो गोल कर जीत हासिल की। उधर, पुरुष वर्ग में राउरकेला में यूपी रुद्राज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम गोनासिका को 2-0 से हराया। इसके साथ ही यूपी रुद्राज़ शीर्ष पर पहुंच गया है।