मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 7:38 पूर्वाह्न

printer

हॉकी इंडिया लीग: तमिलनाडु ड्रैगन्स ने यूपी रुद्राज को हराया, सूरमा हॉकी क्लब ने वेदांत कलिंग लांसर्स को दी मात

हॉकी इंडिया लीग में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने कल रात यूपी रुद्राज को 2-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुए मुकाबले में तमिलनाडु के आभारन सुदेव और थॉमस सोर्सबी ने गोल किए। 
 
इससे पहले राउरकेला में ही सूरमा हॉकी क्लब ने मौजूदा विजेता वेदांत कलिंग लांसर्स को 4-3 से मात दी। लांसर्स के लिए थिएरी ब्रिंकमैन ने शुरुआती गोल किया लेकिन सूरमा के जेरेमी हेवर्ड ने गोल कर इसे बराबर कर दिया। हाफटाइम से ठीक पहले, संजय के गोल ने लांसर्स को जरूरी बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में सूरमा ने निकोलस डेला टोरे और हरमनप्रीत सिंह के गोल से मैच पर अपना दबदबा बनाया, हालांकि गुरसाहिबजीत सिंह ने लांसर्स के लिए बराबरी का गोल किया। खेल के अंतिम दौर में हरीश के गोल ने सूरमा के पाले में जीत डाल दी। विंसेंट वनास्च को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में आज सूरमा हॉकी क्लब का मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स से होगा। यह मुकाबला रात सवा आठ बजे शुरू होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला