मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

हॉकी इंडिया लीग: डच ड्रैग-फ्लिकर जिप जानसेन की शानदार हैट्रिक से तमिलनाडु ड्रैगन्स ने टीम गोनासिका को 6-5 से हराया

हॉकी इंडिया लीग में डच ड्रैग-फ्लिकर जिप जानसेन की शानदार हैट्रिक से तमिलनाडु ड्रैगन्स ने टीम गोनासिका को 6-5 से हरा दिया। राउरकेला में खेले गए इस मैच में जीत से तमिलनाडु ड्रैगन्स नौ अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

 

दूसरे मैच में, निचले स्थान पर चल रही हैदराबाद तूफ़ान्स ने यूपी रुद्रास को 3-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। आज रात सवा आठ बजे वेदांता कलिंग लान्‍सर्स का मुकाबला टीम गोनासिका से होगा।