ओडिशा के राउरकेला में कल रात हॉकी इंडिया लीग के उद्घाटन मैच में डेल्ही एस.जी.पाइपर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में गोनासिका को चार-दो से हरा दिया। मैच समाप्त होने पर दोनों टीमें दो-दो की बराबरी पर थीं, जसके बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ। डेल्ही पाइपर्स की ओर से टॉमस डोमिने ने दो गोल किए। गोनासिका के लिए स्ट्रुआन वाकर और विक्टर शार्लेट ने गोल किए।
प्रतियोगिता में आज हैदराबाद तूफान्स का मुकाबला श्राची रार बंगाल टाइगर्स से होगा। यह मैच शाम छह बजे से खेला जाएगा। आज ही एक अन्य मुकाबला शूरमा हॉकी क्लब और तमिलनाडु ड्रैगन्स के बीच रात सवा आठ बजे से है।