हॉकी इंडिया लीग में आज श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स का मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स से होगा। यह मैच शाम छह बजे से शुरू होगा। एक अन्य मुकाबले में हैदराबाद तूफान का सामना गोनासिका से होगा। मैच रात सवा आठ से खेला जायेगा।
दोनों मुकाबले राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होंगे। इससे पहले, कल रात तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांत कलिंगा लांसर्स को 6-5 से हराया।