हॉकी इंडिया ने आगामी एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ज्योति सिंह टीम की कप्तानी करेंगी। यह विश्व कप 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक चिली के सैंटियागो में आयोजित किया जाएगा। भारत को जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ पूल सी में रखा गया है। टीम को भारतीय कोच और पूर्व फील्ड हॉकी खिलाड़ी तुषार खांडकर प्रशिक्षित करेंगे।