हॉकी इंडिया ने तेलंगाना सरकार के साथ हैदराबाद में इस वर्ष आठ से 14 मार्च तक एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप क्वॉलीफायर के आयोजन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि यह टूर्नामेंट खेल, महिला सशक्तिकरण और हैदराबाद को वैश्विक खेल केंद्र बनाने की दिशा में राज्य की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, कोरिया, इटली, उरुग्वे, वेल्स और ऑस्ट्रिया की टीम भाग लेंगी। शीर्ष तीन टीम अगले वर्ष 15 से 30 अगस्त तक होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलीफाई करेंगी। विश्वकप बेल्जियम और नीदरलैंड्स में आयोजित होगा।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा और भारत की हॉकी व्यवस्था को मजबूत करेगा।