हॉकी इंडिया ने आज पर्थ हॉकी स्टेडियम में 26 अप्रैल से चार मई तक होने वाली प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। पांच मैचों की श्रृखंला के पहले दो गेम में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया ए से होगा। इसके बाद सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन मैच खेले जाएंगे।
महिला टीम की कप्तान मिडफील्डर सलीमा टेटे और उप कप्तान नवनीत कौर होंगी। दोनो गोल पोस्टों के बीच अनुभवी गोल कीपर सविता और युवा प्रतिभा बिचु देवी खारिबाम अपनी जिम्मेदारियों को साझा करेंगी।
जून महीने में होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 में टीम के यूरोपीय दौरे से पहले यह प्रतिस्पर्धा तैयारी के मामले में निर्णायक होगी।