हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में आज 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। यह कार्यक्रम तीन सप्ताह चलेगा। मिस वर्ल्ड के 73 वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी देश में लगातार दो वर्ष तक यह प्रतियोगिता हो रही है। इससे पहले पिछले वर्ष मार्च में मुंबई में 71वां संस्करण आयोजित किया गया था। मिस वर्ल्ड लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूलिया मोर्ले ने इस वर्ष फरवरी में तेलंगाना में यह प्रतियोगिता करने की घोषणा की थी। 31 मई को भव्य समापन समारोह के साथ यह प्रतियोगिता संपन्न होगी।
Site Admin | मई 10, 2025 9:11 पूर्वाह्न
हैदराबाद में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का होगा आगाज