सितम्बर 5, 2024 10:44 पूर्वाह्न

printer

हैदराबाद में हो रहा है दो दिवसीय ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन

हैदराबाद, दो दिवसीय ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन कर रहा है इसका विषय ‘एआई को सबके लिए अनुकूल बनाना’ है। तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन आज सुबह मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में करेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू भी उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे राज्‍य को वैश्विक इनोवेशन हब बनने के उद्देश्‍य को गति मिलेगी। शिखर सम्मेलन में एक पूर्ण सत्र और विशेष सत्रों का आयोजन होगा जिनमें एआई प्रगति, व्यावहारिक अनुप्रयोगों और भविष्य के अवसरों पर चर्चा होगी।

 इस आयोजन में दुनिया भर से दो हजार से अधिक प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है। कई वैश्विक एआई विशेषज्ञ विभिन्‍न क्षेत्रों- शासन, प्रौद्योगिकी, वित्त और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में एआई के प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे। इसमें विश्व बैंक और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठनों के उद्योग जगत से जुड़े अग्रणी प्रमुख भाग लेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार एक महत्वाकांक्षी एआई सिटी परियोजना का अनावरण करेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला