दिसम्बर 28, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

हैदराबाद में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी

हैदराबाद में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी आई है। दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में छह प्रतिशत और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हैदराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने कल वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि साइबर अपराध की घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं की संख्‍या कम हुई है। उन्होंने कहा कि सशक्‍त और सतर्क पुलिस व्यवस्था के कारण, बाहरी आपराधिक गिरोह की अपराध गतिविधियों पर रोक लगी है क्योंकि उन्हें गिरफ्तारी का डर है।

आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष सभी प्रकार के 30 हजार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए। पिछले वर्ष यह संख्या 35 हजार से अधिक थी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीएनएस और राज्य स्तरीय कानूनों के तहत 24 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। पिछले वर्ष के 28 हजार मामलों की तुलना में इसमें 14 प्रतिशत की कमी आई है।