मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 8:09 पूर्वाह्न

printer

हैदराबाद में गणपति विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

गणपति विसर्जन के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव संपन्न हो रहा है। हैदराबाद के कई हिस्सों में सीसीटीवी कैमरों और बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिसकर्मियों की निगरानी में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह भव्य यात्रा 24 किलोमीटर लंबे मार्ग से गुजरेगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार सहित राजनीतिक, व्यापारिक और सामाजिक नेताओं ने कई गणेश पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना की। विभिन्न आकारों और रंगों की लगभग 1 लाख 40 हजार मूर्तियों को ऐतिहासिक हुसैन सागर सहित हैदराबाद और उसके आसपास जलाशयों में विसर्जित किया जाएगा। सबसे पहले 70 फीट के खैरताबाद महागणेश का विसर्जन किया जाएगा। पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।