हैदराबाद में आज दोपहर तेलंगाना अकादमी फॉर स्किल एंड नॉलेज-टी.ए.एस.के. में आयोजित वेव्स एनीमे और मंगा प्रतियोगिता-डब्ल्यू.ए.एम में लगभग एक सौ लोगों और संगठनों ने भाग लिया है। मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया-एमईएआई ने तेलंगाना वीएफएक्स एनिमेशन एंड गेमिंग एसोसिएशन-टी.वी.ए.जी.ए के साथ मिलकर अपने 11 शहरों के कार्यक्रम के हिस्से के रूप में यह प्रतियोगिता आयोजित की है, जो अगले महीने मुंबई में होने वाले आगामी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स का हिस्सा है। यह प्रतियोगिता देश में अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य युवा और घरेलू प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। खासकर एनीमे, मंगा, वेबटून और कॉस्प्ले जैसे उभरते क्षेत्रों में। यह केंद्र सरकार के क्रिएट इन इंडिया विजन के साथ भी संरेखित है।
एमईएआई के सचिव अंकुर भसीन ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत में एनीमे और मंगा क्रिएटर्स की अगली पीढ़ी को पहचानने का एक आंदोलन है। आयोजकों को इस क्षेत्र से कुछ असाधारण क्रिएटर्स मिलने की भी उम्मीद है क्योंकि हैदराबाद एनिमेशन और गेमिंग प्रतिभाओं का गढ़ है। यह प्रतियोगिता पहले ही गुवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद और चेन्नई में आयोजित की जा चुकी है, जबकि इसका आयोजन बंगलुरु में किया जाना है।
एमईएआई के अध्यक्ष सुशील भासित ने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं को वेव्स के लिए भेजा जाएगा। ज्यूरी में शामिल वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीपी आचार्य ने कहा कि वेव्स देश को एनिमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में देश की क्षमता को विश्व मंच पर पेश करने में मदद करेगी।