केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने हैदराबाद मुक्ति आंदोलन में प्राण न्यौछावर करने वालों के सम्मान में हर वर्ष 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय हैदराबाद को निज़ाम शासन से मुक्त कराकर भारत का हिस्सा बने रहने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। श्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है और यह निर्णय युवाओं में देशभक्ति की भावना जगायेगा तथा स्वतंत्रता सेनानियों को अमर बनाएगा।