मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 11, 2024 8:47 पूर्वाह्न

printer

हैदराबाद: बतुकम्‍मा गीतों के साथ आतिशबाजी और लेजर शो से जगमगा उठी ऐतिहासिक हुसैन सागर झील

हैदराबाद में ऐतिहासिक हुसैन सागर झील कल रात बतुकम्‍मा गीतों के साथ आतिशबाजी और लेजर शो से जगमगा उठी। तेलंगाना सरकार ने नौ दिन के उत्‍सव के समापन पर सैदुला बतुकम्‍मा का आयोजन किया था। राज्‍य के मंत्रियों, कर्मचारियों और बडी संख्‍या में आम लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया।

   

तेलंगाना की महिला और बाल कल्‍याण मंत्री ने इसे जीवंतता और उत्‍साह का उत्‍सव बताया तथा इस परंपरा में पर्यावरण संरक्षण का महत्‍व रेखांकित किया।

   

तेलंगाना की संस्‍कृति और परंपरा का प्रतीक नौ दिन का सैदुला बतुकम्‍मा उत्‍सव कल रात पूरे राज्‍य में झीलों और तालाबों के निकट संपन्‍न हुआ। इस अवसर पर देवी गौरी की पूजा अर्चना की गयी।