नवम्बर 24, 2024 10:12 पूर्वाह्न

printer

हैदराबाद: पूर्वी नौसेना कमान के 39 सदस्यीय नौसेना बैंड ने नौसेना भवन में कार्यक्रम के दौरान दी संगीतमय प्रस्तुति

पूर्वी नौसेना कमान के 39 सदस्यीय नौसेना बैंड ने कल शाम हैदराबाद में नौसेना भवन में कार्यक्रम के दौरान संगीतमय प्रस्तुति दी। 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना के कराची पर घातक हमले की सफलता की याद में आयोजित नौसेना सप्‍ताह 2024 समारोह में बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा भी शामिल हुए। बैंड ने पायरेट्स ऑफ कैरिबयन के साथ-साथ बॉलीवुड के गानों की धुन बजाई। बैंड ने राग नट में महागणपतिम की संगीतमय प्रस्‍तुति से मन मोह लिया।