मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 12:32 अपराह्न

printer

हैदराबाद जिला निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले कुछ अधिकारियों के खिलाफ जन प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मामले दर्ज किए

हैदराबाद जिला निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले कुछ अधिकारियों के खिलाफ जन प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मामले दर्ज किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रोनाल्ड रोज ने बताया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात और प्रशिक्षण के लिए नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों में उस्मानिया विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ जे कृष्णैया, शिक्षा विभाग के मिर्जा नासिर बेग के अलावा विभिन्न विभागों के कुछ वरिष्ठ और कनिष्ठ सहायकों पर मामला दर्ज किया गया है।

जिला चुनाव प्रशासन ने जानकारी दी है कि लगभग 20 हजार अधिकारी और कर्मचारी मतदान प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि इस महीने की 20 तारीख को होने वाले अंतिम दौर के प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।