केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन का संचालन पूरी तरह से दक्षिण-मध्य रेलवे की महिला कर्मचारी करेंगी। श्री रेड्डी ने रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि स्टेशन का शीघ्र ही पूरी तरह से महिला रेलवे स्टेशन के रूप में उद्घाटन किया जाएगा। बेगमपेट रेलवे स्टेशन को दो चरणों में आधुनिक बनाने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
श्री रेड्डी ने कहा कि पुनर्विकास कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में लगभग 40 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। श्री रेड्डी ने कहा कि राज्य में 22 नई रेलवे परियोजनाओं के लिए लगभग 32 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।