जुलाई 11, 2025 2:23 अपराह्न

printer

हैदराबाद के कुकटपल्‍ली इलाके में जहरीली ताड़ी पीने से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर सात हुई

हैदराबाद के कुकटपल्‍ली इलाके में जहरीली ताड़ी पीने से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर सात हो गई है जबकि 51 लोगों का अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। दो बीमार लोगों की कल रात मृत्‍यु हो जाने से मृतकों की संख्‍या सात हो गई। प्रभावित लोगों ने इस महीने की छह और सात तारीख को कुकटपल्‍ली और आसपास के इलाकों में ताड़ी का सेवन किया था।

 

 

आठ जुलाई को प्रभावित लोग डायरिया, कम रक्‍तचाप, उनींदापन और थकान के लक्षणों के साथ नजदीकी अस्‍पतालों में गए। सेवन की गई ताड़ी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिये गए हैं और जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला