जनवरी 3, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

हैदराबाद: उद्यान उत्सव के पहले दिन छह हज़ार से अधिक लोगों ने राष्ट्रपति निलयम में फूलों और बागवानी को निहारा

हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम में कल उद्यान उत्सव के पहले दिन छह हज़ार से अधिक लोगों ने फूलों और बागवानी को देखा। यह उत्सव बारह दिन तक चलेगा। राष्ट्रपति निलयम को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की तरह विकसित किया गया है। इस आयोजन में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बागवानी विभाग ने लगभग 50 स्टॉल लगाए हैं। इस उत्सव को 13 जनवरी तक सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक देखा जा सकता है।