तेलंगाना मंत्रिमंडल ने हैदराबाद आपदा बचाव और संपत्ति निगरानी तथा संरक्षण एजेंसी-हाइड्रा को कानूनी वैधता प्रदान कर दी है। हैदराबाद में कल मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तेलंगाना कोर शहरी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन संचालन करने के अलावा अतिक्रमण हटाने के लिए हाइड्रा को वैधानिक शक्तियां प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राजस्व और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार हाइड्रा की शक्तियों को औपचारिक बनाने के लिए एक अध्यादेश जारी करेगी।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 11:45 पूर्वाह्न
हैदराबाद आपदा बचाव और संपत्ति निगरानी तथा संरक्षण एजेंसी को कानूनी वैधता प्राप्त
