अक्टूबर 4, 2024 6:17 अपराह्न

printer

हैती के एक छोटे कस्‍बे में हथियारबंद गिरोह के हमले में कम से कम बीस लोगों की मौत

हैती के एक छोटे कस्‍बे में हथियारबंद गिरोह के हमले में कम से कम बीस लोग मारे गये हैं और पचास घायल हुए हैं। मृतकों में बच्‍चे भी शामिल हैं। स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रान ग्रीफ गिरोह के सदस्‍यों ने कल मध्‍य आर्टिबोनिटे क्षेत्र के इस कस्‍बे में तोड़फोड़ की। सरकारी अधिकारियों ने इसे जनसंहार बताया है। मीडिया के अनुसार सशस्‍त्र गिरोह ने हैती के अधिकतर हिस्‍से को कब्‍जे में ले लिया है।