बागेश्वर जिला प्रशासन ने जनपदवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हैलो बागेश्वर हैल्प डैस्क 94-12-99-59-58 की शुरूआत की है। इसके अलावा सरकार की रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं की सहायता के लिए भी ये हैल्प डैस्क नम्बर काम करेगा।
हैलो बागेश्वर का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हैल्प डैस्क में जिन विभागों की समस्याएं और शिकायतें दर्ज होंगी, उनका प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी को तय समय मिल सके इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।