जून 15, 2024 6:43 अपराह्न

printer

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 18 जून को होने वाले एमए और एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित की

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 18 जून को होने वाले एमए और एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार ने बताया कि 18 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा के चलते ये परीक्षाएं स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि स्थगित परीक्षा 21 जून को कराई जाएगी।