पौड़ी में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ बी गोपाला रेड्डी परिसर में भारतीय संस्कृति में निहित मौलिक मूल्य एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति के मौलिक मूल्यों ,भारतीय सभ्यता की प्राचीन परंपराओं, नैतिक मूल्यों और सामाजिक संरचना आदि विषयों पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय रघुनाथ परिसर के निदेशक प्रो. पी. वी. बी. सुब्रमण्यम ने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का अध्ययन करना है।