चमोली स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुण्ड साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला दल आज रवाना हुआ। ऋषिकेश से तीर्थयात्रियों के पहले दल को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की उपस्थिति में रवाना किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हेमकुण्ड साहिब यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।
गौरतलब है कि 25 मई को गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जांएगे।
Site Admin | मई 22, 2024 7:21 अपराह्न
हेमकुण्ड साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला दल आज रवाना हुआ