हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच विचार मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस आज अपने मंत्रियों का नाम तय कर सकती है। इस सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और राज्य के सभी 16 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी।
श्री मीर ने पत्रकारों को बताया कि एक-दो दिनों में मंत्रिमंडल का गठन कर लिया जायेगा।