12वां भारत-नीदरलैंड विदेश कार्यालय परामर्श कल हेग में आयोजित किया गया। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) पवन कपूर और डच विदेश मंत्रालय में महासचिव पॉल हुइज्ट्स ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों और साझेदारी को और मजबूत करने पर व्यापक चर्चा हुई।
Site Admin | मई 3, 2024 7:52 पूर्वाह्न
हेग में आयोजित किया गया 12वां भारत-नीदरलैंड विदेश कार्यालय परामर्श
