कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द राज्य में प्रखंड स्तर पर पशु बाजार की शुरुआत होगी। इसका उद्देश्य वाजिब दर पर अच्छे नस्ल के गाय या दूसरे पशु किसानों को उपलब्ध कराना होगा। इसे लेकर विभाग योजना से संबंधित कैलेंडर भी जारी होगी और पशु बाजार में खरीद बिक्री को पारदर्शी बनाने के लिए रेट चार्ट भी जारी किया जायेगा।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 5:38 अपराह्न
हुत जल्द राज्य में प्रखंड स्तर पर पशु बाजार की होगी शुरुआत: शिल्पी नेहा तिर्की