दिसम्बर 5, 2024 12:07 अपराह्न

printer

हीरों के लिए विख्यात पन्ना में पहले दिन हुई बम्पर हीरा नीलामी

हीरों के लिए विख्यात पन्ना मे हीरा नीलामी के पहले दिन बम्पर नीलामी हुई। पहले ही दिन 1 करोड़ 18 लाख से अधिक के हीरे नीलाम हुए, जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19.22 कैरेट्स का हीरा 93 लाख 79 हजार  रूपये मे नीलाम हुआ।