मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 7, 2025 2:08 अपराह्न

printer

हीरा उद्योग अपने मानक और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए करें स्व-नियमन: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हीरा उद्योग द्वारा अपने मानक और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए स्व-नियमन पर जोर दिया है। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्‍‍होंने कहा कि सरकार उद्योग में बहुत अधिक हस्तक्षेप नहीं करेगी और स्व-नियमन का समर्थन करेगी।

 

श्री गोयल ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान कई कारणों से हीरे के निर्यात में थोड़ी कमी आई है। उन्‍होंने कहा कि हीरे के निर्यात के मूल्य में बहुत अधिक बदलाव नहीं आया है।

 

उन्होंने कहा कि भारत से प्रयोगशाला में उगाए गए हीरों की मांग बढ़ रही है और सरकार प्रमाणन और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि देश से आभूषण निर्यात में कमी नहीं आई है। श्री गोयल ने यह भी कहा कि देश ट्रेसेबिलिटी के मुद्दों पर जी-7 देशों से लगातार संपर्क कर रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला