जुलाई 30, 2024 2:58 अपराह्न

printer

हिम केयर योजना जिस प्रकार से चल रही थी, उसी प्रकार से चलनी चाहिएः हर्ष महाजन

भाजपा के राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन से कहा कि हिम केयर योजना जिस प्रकार से चल रही थी, उसी प्रकार से चलनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश की सुख की सरकार जनता का सुख देख ही नहीं पा रहीं है, हिम केयर योजना पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुरू की थी जिससे हिमाचल प्रदेश के प्रतीक व्यक्ति को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिल रही थी और इस सुविधा का बड़ा लाभ उपलब्ध हो रहा था। 
 
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस योजना को केवल इसलिए बदलने का प्रयास किया क्योंकि यह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई थी और इसके पीछे किसी भी प्रकार का तर्क इस सरकार के पास नहीं है की इस चली चलाई योजना में बदलाव क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव गांव में इस योजना का अभूतपूर्व लाभ जनता को हुआ है और इसका रिकॉर्ड तो सरकार के पास भी उपलब्ध है, शायद इसी कारण उनको परेशानी हो रही है कि पूर्व भाजपा सरकार की योजना इतनी हिट कैसे हो सकती है। इस योजना को सर्वस्पर्शी बनाने का काम किया गया था और इसके पीछे के भाव को वर्तमान सरकार समाप्त करना चाहती है। 
 
 
महाजन ने यह भी कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई की धर्मशाला बस अड्डे का नाम बाली जी के नाम पर रखने की आवश्यकता आन पड़ी। क्या कांग्रेस पार्टी अपना वर्चस्व कांगड़ा जिले में खो रही है जिसके कारण उन्हें ऐसी घोषणा करनी पड़ गई। अच्छा होता कि जिस प्रकार का नाम पहले था उसी प्रकार का नाम बस स्टैंड का रहने देते, नाम जोड़ने से सुविधा में परिवर्तन नहीं हो जाता। 
 
 
केवल मात्र चली चलाई व्यवस्था को अवस्थित करने का कार्य अगर कोई सरकार कर रही है तो वह केवल वर्तमान कांग्रेस सरकार है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला