जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तापमान के बीच, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज हिमालय क्षेत्र में अगले सात दिन में जंगल में भीषण आग के खतरे की आशंका व्यक्त की है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि प्राधिकरण ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी मदद के लिए आग की घटना की सूचना 112 पर दें। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी अगले छह दिनों तक जारी रहेगी। पहाड़ी जिलों में भी गर्म और शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।
Site Admin | मई 23, 2024 8:02 अपराह्न
हिमालय क्षेत्र में अगले सात दिन में जंगल में भीषण आग के खतरे की आशंका