मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र, पश्चिम बंगाल में हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्रों और सिक्किम में कल तक लगातार वर्षा और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
अरुणाचल प्रदेश में अधिकांश स्थानों, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफराबाद तथा उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या हिमपात हो जाने का अनुमान है।
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कल से 29 मार्च तक वर्षा और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान भी व्यक्त किया है।