मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 4:09 अपराह्न

printer

हिमाचल विधान सभा में उठा कंगना रनौत के बयान का मुद्दा, सत्ता पक्ष ने सदन में लाया बयान पर निंदा प्रस्ताव

हिमाचल विधान सभा में उठा कंगना रनौत के बयान का मुद्दा, सत्ता पक्ष ने सदन में लाया बयान पर निंदा प्रस्ताव, लिखित में न होने पर विधान सभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव नहीं किया स्वीकार, सीएम बोले कंगना रनौत ने किया किसानों का अपमान, भाजपा ने भी किया बयान से किनारा।
 
 
हरियाणा किसान आंदोलन पर कंगना रनौत की टिप्पणी पर पूरे देश में विपक्ष भाजपा को घेरने में लगा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कंगना रनौत के बयान को लेकर काफी बवाल हुआ। सत्तापक्ष ने सदन में बयान को लेकर निंदा प्रस्ताव लाया और बयान को किसानों का अपमान बताया। हालांकि लिखित में प्रस्ताव न मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार नहीं किया लेकिन पक्ष और विपक्ष ने बयान को लेकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की।
 
 
कंगना रनौत के बयान को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किसानों का अपमान बताया और कहा कि अन्नदाता का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी इस बयान की निंदा करती है और सदन के भीतर भी संसदीय कार्य मंत्री ने निंदा प्रस्ताव लाया था। बीजेपी ने भी कंगना रनौत के बयान से किनारा किया है ऐसे में सोच समझ कर कंगना रनौत को टिप्पणी करनी चाहिए।