मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 19, 2025 1:11 अपराह्न

printer

हिमाचल में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 19 फरवरी से 21 फरवरी तक रहेगा असर

 
 
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका प्रभाव 19 फरवरी की रात से शुरू होकर 21 फरवरी की सुबह तक देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में जानकारी देते हुए बताया कि इस विक्षोभ का असर पूरे हिमाचल प्रदेश में महसूस किया जाएगा प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।हमीरपुर, बिलासपुर, धर्मशाला और चंबा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी देखने को मिलेगी।
 
इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में दिन के तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है जो ठंड में एक बार फिर से बढ़ोतरी करेगा।1 जनवरी से 16 फरवरी तक प्रदेश में सामान्य से 80 फीसदी कम वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई है। फरवरी माह में भी औसत से कम वर्षा हुई , जिससे प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला