अगस्त 8, 2025 8:51 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल में बारिश से आंशिक राहत, लेकिन भूस्खलन से दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 452 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित राज्यभर में पिछले 24 घंटों में बारिश से कुछ राहत मिली है। हालाँकि, मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 452 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा 861 बिजली ट्रांसफार्मर और 244 पेयजल योजनाएँ भी प्रभावित हुई हैं।