मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 17, 2024 3:44 अपराह्न

printer

हिमाचल में पड़ रही गर्मी से जल स्रोतों में पानी की किल्लत

भारी गर्मी के चलते प्रदेश में सूख रहे जल स्रोत, शिमला शहर में पानी की किल्लत, कई इलाकों में चार से पांच दिन बाद आ रहा पानी, एमसी मेयर बोले अगले साल सतलुज से शिमला पानी पहुंचने पर समस्या का होगा निपटारा।
हिमाचल में पड़ रही गर्मी से जल स्रोतों में पानी घट गया है। परिणामस्वरूप शिमला में पानी की किल्लत पेश आ रही है। शहर के कई इलाकों में चार-पांच दिनों के बाद पानी की सप्लाई दी जा रही। जिससे शहर के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा शहर के उपनगरों में लोग पांच दिनों से पानी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शिमला जल प्रबंधन निगम का दावा है कि शहर में 2 दिन बाद पानी की सप्लाई आएगी।
शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने भी माना की शिमला में पानी की समस्या चल रही है। लोगों को तीसरे चौथे दिन पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा शहर में टैंकर से भी मांग के अनुसार पानी पहुंचाया जा रहा है।पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण जल परियोजनाओं में पानी का स्तर कम हो गया है। अगले साल तक सतलुज से शिमला में पानी आ जायेगा तो पानी की समस्या काफ़ी हद तक कम हो जायेगी।