मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 10:47 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश:  शिमला के गेयटी थियेटर में कारगिल विजय की रजत जयंती पर फोटो प्रदर्शनी का समापन, सूबेदार मेजर दिवाकर दत्त शर्मा ने युवाओं को बताई ऐतिहासिक कारगिल विजय की दास्तान

 
शिमला स्थित गेयटी थियेटर में 78वें स्वतंत्रता दिवस एवं कारगिल विजय रजत जयंती पर आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हुआ ।प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने किया ।प्रदर्शनी में कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य शौर्य और बलिदान की कहानी चित्रों के ज़रिए बतायी गई है।  कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के कैडेट्स के लिए हर तिरंगा विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगिल विजय के सेनानी सूबेदार मेजर दिवाकर दत्त शर्मा थे। उन्होंने कारगिल युद्ध के अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा किए और उन्हें राष्ट्र की सेवा ने समर्पित होने का आह्वान किया।दो दिवसीय प्रदर्शनी की बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और सराहना की।