मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 6:54 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश  विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग द्वारा यूनान की प्रसिद्ध रोमा संस्कृति एवं अधिकार विशेषज्ञ विक्की मरकाती द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

हिमाचल प्रदेश  विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग द्वारा यूनान की प्रसिद्ध रोमा संस्कृति एवं अधिकार विशेषज्ञ विक्की मरकाती द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्रीमती मरकाती ने कहा की भारत और यूनान के  समबन्ध महाभारत के समय से ही स्थापित रहे हैं तथा दोनों देशों के मध्य सदैव ही सांस्कृतिक, व्यापारिक तथा सामरिक आदान प्रदान रहा है।

 

इस दौरान प्रो हरीश ठाकुर ने भी रोमा समुदाय, जो के यूरोप में भारत के ही वंशज हैं, के अधिकारों और भविष्य के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया। इस समय विश्व में लगभग 65 लाख रोमा शरणार्थी अथवा राज्यविहीन लोग हैं जिनमे लगभग 14  लाख सिर्फ यूरोप में हैं।

 

विक्की मरकाती वास्तव में प्रो. हरीश ठाकुर से उनके रोमा समुदाय पर लिए गए शोध पत्रों  के सम्बन्ध में उनसे साक्षात्कार के लिए आयी हैं। वे इस सन्दर्भ में रोमा समुदाय के जीवन एवं संस्कृति पे एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रही हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर श्री रविंदर जीत दरिया भी मौजूद थे।

 

श्री रविंदर जीत ने भी विद्यार्थियों को उद्बोधित  करते हुए कहा की उन्हें जीवन में सफलता के लिए अपने पसंदीदा कार्य को हृदय से करना चाहिए न की असहजता से विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सिंह, तथा भावना शर्मा, आभा चौहान और मिनी डोगरा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।