मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 10:43 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मनाली में बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीती शाम मनाली के बादल फटने की घटना से प्रभावित पलचान, बाहंग, नेहरू कुंड व अंजनी महादेव क्षेत्र का दौरा किया तथा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया। वहीं सैंज बक्शाहल सड़क निर्माण का मुद्दा लोक निर्माण मंत्री  बिक्रम आदित्य सिंह के समक्ष ग्रामीणों द्वारा एनएचपीएस गेस्ट हाउस बीहाली में आयोजित बैठक में प्रमुखता उठाया गया। मंत्री ने एनएचपीसी महाप्रबंधक को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस सड़क की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को कहा। इस बीच उन्होंने कुल्लू शहर के कूड़ा कचरा संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान कुल्लू नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों ने उनके समक्ष कूड़े के निष्पादन में आ रही समस्या को उठाया।