मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 8:10 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण और विधानसभा की 6 सीटों के उपचुनाव के लिए पहली जून को मतदान होगा

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। यहां लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण और विधानसभा की 6 सीटों के उपचुनाव के लिए पहली जून को मतदान होगा। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार में जी जान से जुटे हैं।

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी आज राज्य के एक दिन के दौरे पर होंगे। वे आज सुबह सिरमौर जिला मुख्यालय के नाहन में चौगान ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। बाद में श्री मोदी मंडी के पड्डल ग्राउंड में जनसभा करेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल शिमला के रोहड़ू में रैली को संबोधित करेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को हमीरपुर संसदीय सीट के लिए शिमला के नाहन और ऊना में रैलियां करेंगे।