हिमाचल प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण में पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम की और बढ़ रहा है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 मई को शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना में चुनावी जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 25 मई को शिमला के रोहड़ू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।