जनवरी 19, 2026 1:42 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश में लोग प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर

हिमाचल प्रदेश में लोग तेजी से प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ रहे है। राज्‍य सरकार प्राकृतिक खेती के लिए राष्‍ट्रीय मंच प्रदान करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।

सरकार प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों से गेहूं, मक्‍का, जौ और कच्‍ची हल्‍दी खरीदकर हिम भोग ब्रांड के अंतर्गत उनका विपणन कर रही है। ये उपज शत-प्रतिशत रसायन मुक्‍त और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभदायक है।

राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत प्राकृतिक खेती के उत्‍पादों को आम लोगों तक सुलभ कराने के लिए शिमला जिले में प्रभावी कदम उठाए जा रहे है।

उपायुक्‍त अनुपम कश्‍यप ने कहा है कि शुरूआती चरण में प्राकृतिक खेती के उत्‍पादों को जिले के बाल देखभाल संस्‍थाओं में रखने का विकल्‍प रखा जाएगा। इसके अलावा, इनकी बिक्री के लिए अन्‍य विशेष स्‍थानों की पहचान भी की जाएगी।