अगस्त 26, 2025 1:18 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश में बारिश से सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

हिमाचल प्रदेश में रूक-रूककर हो रही वर्षा के कारण जनजीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। लगातार वर्षा के कारण नदियां ऊफान पर है और कुछ जगहों पर भूस्‍खलन की खबरें मिली हैं।। मौसम विभाग ने कांगडा और चम्‍बा के लिए आज मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जबकि कुछ अन्‍य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए नौ जिलों-कांगडा, चम्‍बा, शिमला, हमीरपुर, सोलन, ऊना, मंडी, बिलासपुर और कुल्‍लु में आज सभी शैक्षिक संस्‍थान बंद कर दिए गये। राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य में तीन राष्‍ट्रीय राजमार्गों सहित छह सौ सत्‍तासी सडकों पर यातायात बाधित है। शिमला में 31 अगस्‍त तक वर्षा जारी रह सकती है।