हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मॉनसून की बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटों में बिलासपुर ज़िले के काहू में सबसे ज़्यादा 190 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश के कारण राज्यभर के नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए चम्बा और कांगड़ा ज़िलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इस बीच, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और भूस्खलन संभावित इलाकों और नदियों-नालों के पास के स्थानों से बचने की अपील की है।